करनैलगंज:मामूली कहासुनी में महिला से मारपीट, तोड़ी हड्डी, तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। मामूली कहासुनी में एक महिला के साथ मारपीट की गई और उसके अंगूठे की हड्डी तोड़ दिया गया। 


महिला की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। 


कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पाल्हापुर पूरे राय पुरवा निवासी महिला सोना देवी पत्नी राम जी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के 3 लोगों श्याम जी, प्रदीप कुमार एवं रोली पत्नी प्रदीप निवासी ग्राम पाल्हापुर पूरे राय पुरवा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। 


महिला ने तहरीर में कहा है कि उसकी जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा है और उपरोक्त तीनों लोग एक साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और लाठी से हाथ पर वार कर दिया। 


जिससे उसके हाथ के अंगूठे की हड्डी टूट गई। चौकी प्रभारी चचरी बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला की तहरीर पर पहले एनसीआर दर्ज किया गया था। 


बाद में मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक धाराएं तरमीन कर दी गई मामले की विवेचना की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने