करनैलगंज:अधिवक्ता के घर में हुई चोरी प्रकरण में चोर पुलिस की पहुंच से दूर



रजनीश /ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। अधिवक्ता के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मोबाइल, नगदी व ज्वेलरी में से मोबाइल खरीदने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि चोरी करने वाले लोग पकड़ से बाहर हैं। 


करनैलगंज तहसील के अधिवक्ता शिवशंकर मिश्रा निवासी ग्राम दत्तनगर के घर में 11 अगस्त की रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी किया जिसमें उनकी मेधावी बेटी को सरकार की तरफ से मिला मोबाइल, पांच हजार रुपये नगद व ज्वेलरी चोरी में गया था। जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज किया था। 


मामले में पुलिस ने चोरी गए मोबाइल को बरामद किया है। एसआई अजय कुमार सिंह ने बताया कि नूरुल कमर उर्फ कमल पुत्र मेराज अहमद निवासी ग्राम शेखन पुरवा मौजा बाबूपुर थाना कटरा बाजार को दर्ज मुकदमें में धारा 380, 411 आईपीसी से चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। 


उधर अधिवक्ता का कहना है कि मोबाइल सहित एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि चोरी करने वाले लोग अभी पकड़ में नही आये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने