विनोद कुमार
लालगंज, प्रतापगढ़। संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक के जहरीला पदार्थ निगल लेने से उसकी मौत हो गयी।
मौत की जानकारी होते ही घर तथा परिवार मे कोहराम मच गया। हालांकि परिजन युवक को इलाज के लिए प्रतापगढ़ जिला अस्पताल ले जा रहे थे किंतु रास्ते में ही उसकी सांसे थम गयी।
लालगंज कोतवाली कटरा सेवकराय रामपुर बावली निवासी जयकरन वर्मा के पुत्र घनश्याम वर्मा 26 ने बुधवार की सुबह करीब साढे नौ बजे घर मे अचानक जहरीला पदार्थ निगल लिया।
परिजनों ने जब घनश्याम को अचानक तडपता देखा तो होश फाख्ता हो उठे। आननफानन मे परिजन उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले आये।
यहां प्रारंभिक उपचार के बाद घनश्याम को गंभीर दशा में प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
युवक को परिजन एम्बुलेंस से प्रतापगढ़ जिला अस्पताल ले ही जा रहे थे कि रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।
इसके बाद परिजन शव को लेकर घर लौट आये। मृतक का शव जैसे ही घर पहुंचा परिजनों मे कोहराम मच गया।
हालांकि परिजन युवक के जहर निगलने को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज करते दिखे। वहीं मृतक घनश्याम की पत्नी रिंकी दस माह की बेटी सृष्टि के साथ इन दिनों अपने मायके गयी हुई थी।
इधर मृतक के गंभीर दशा में ट्रामा सेंटर में रेफर होने के बाद ऐम्बुलेंस मिलने मे देरी देख परिजनों को कुछ देर के लिए आक्रोशित भी देखा गया।