लालगंज:पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारकर किया घायल,रिफर



गौरव तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। पुरानी रंजिश के चलते युवक को उसके चचेरे भाई तथा दो अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार दिये जाने की सनसनीखेज घटना घटित हुई है। 


लीलापुर थाना क्षेत्र में गोली की घटना से मंगलवार की रात हडकंप मच गया। वहीं घायल युवक को गंभीर दशा मे इलाज के लिए प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज भेजवाया गया है। 


लीलापुर थाना के हरिहरपुर कैलहा गांव निवासी सलमान उर्फ इरफान 26 पुत्र साबित अली का पारिवारिक विवाद चल रहा है। 


इधर सलमान विवाद के कारण दीनापटटी गांव में अपनी ससुराल में रह रहा था। मंगलवार को वह गांव आया हुआ था। 


देर रात सलमान बाइक से वापस ससुराल जा रहा था। थाना क्षेत्र के ही सिंधौर नहर पर रात करीब साढे दस बजे बाइक सवार तीन युवकों पर उसे गोली मारे जाने का आरोप है। हालांकि गोली घायल के पैर मे लगी है। 


परिजनों के मुताबिक सलमान का चचेरे भाई से जमीनी विवाद काफी दिनों से बना हुआ है। सूचना मिलने पर लीलापुर एसओ विनीत उपाध्याय मौके पर पहुंचे। 


घायल युवक को इलाज के लिए आननफानन में लालगंज ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज भेजवाया गया। 


घटना के बाबत एसओ का कहना है कि घायल का पारिवारिक विवाद है, घटना की जांच की जा रही है। 


घटना को लेकर देर शाम युवक के घायल युवक द्वारा लीलापुर पुलिस को सौपी गयी तहरीर मे हरिहरपुर कैलहा गांव के रहीस सुत इद्रीश तथा तेलियाही गांव के याकूब सुत इसहाक एवं एक अज्ञात के खिलाफ गालीगलौज करते हुए जान से मार डालने की तहरीर दी गई है। 


एसओ का कहना है कि तहरीर मिली है, केस दर्ज किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने