विविध कार्यक्रमों मे शामिल होंगे प्रमोद तिवारी



गौरव तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी आज बुधवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आयेगे। 


श्री तिवारी अपरान्ह तीन बजे रामपुर संग्रामगढ़ के कटरा मातादीन संपर्क मार्ग (पुरवारा) के लोकार्पण समारोह मे भाग लेगे। 


इसके पूर्व वह सेमरा, अठेहा, भदारी कला, खपराही, भकरा आदि स्थानों पर कार्यक्रमों मे शामिल होगे। सांसद प्रमोद तिवारी रात्रि विश्राम संग्रामगढ़ करेगे। 


उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने जारी विज्ञप्ति मे दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने