श्याम त्रिपाठी
गोण्डा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुरकौली और दुल्लापुर गांव की सीमा पर बने नकहा पुल के नीचे पानी में एक युवक का शव उतराता मिला। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के गोंडा भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तुरकौली और दुल्लापुर गांव की सीमा पर अयोध्या-गोंडा मार्ग पर स्थित नकहा पुल के नीचे पानी में एक अज्ञात युवक का शव उतराता मिला।
शुक्रवार की सुबह करीब 08 बजे उधर से गुजर रहे एक राहगीर ने पानी में शव को देखा और उसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। स्थानीय लोगों ने पानी में शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया।
प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि शव लगभग एक सप्ताह पुराना और शव लगभग सड़ चुका है जिससे बदबू भी आने लगी है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
नकहा पुल के नीचे पानी में अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्रीय लोग डरे हुए हैं और तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ