रवि दुबे
खबर प्रतापगढ़ से है जहां महेशगंज थाना के अंतर्गत लाला का पुरवा लोचनगढ़ नहर मे दिखी एक व्यक्ति की तैरती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
तैरती हुई शव के मुँह मे गमछा बांधा हुआ था ग्रामीणों ने नाहर में तैरती हुई लाश देखने पर पुलिस को सूचना दी,
सूचना पर पहुंची महेशगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस प्रतापगढ़ के लिए भेजा दिया मृतक की पहचान भाई लाल यादव डिंगवस ग्रामसभा के शंकरगढ़ थाना लालगंज का निवासी के रूप में हुई है ।
मृतक कल शाम 6 बजे घर के काम से निकला था घर से नहर 5 किलोमीटर दूर है सुबह उसकी लाश नहर में मिली। परिवार में कोहराम मच गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ