Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज संविदा बिजली कर्मी के घर पहुचे वरिष्ट सपा नेता , परिजनों को बधाया ढाढस




पं श्याम त्रिपाठी 

गोंडा:नवाबगंज थाना क्षेत्र माझाराठ गांव के संविदा बिजली कर्मी की मौत पर सपा के वरिष्ठ नेता व लोग मृतक के घर पहुँच कर परिजनों को ढाढस बधा रहे हैं .


उसी क्रम मे सपा सरकार मे कृषि मंत्री रह चुके अवधेश प्रसाद ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, वही पूर्व एम एल सी रणविजय सिंह ने आर्थिक सहायता प्रदान किया है .



जैसा कि मालुम है कि थाना क्षेत्र के माझाराठ गांव निवासी राम बचन के तीसरे बेटे की पुलिस कस्टडी मे पिटाई से मौत के बाद थाना क्षेत्र में लोगों ने धरना प्रदर्शन कर न्याय दिलाने की मांग उठायी थी.


 प्रशासन व शासन की पहल पर आरोपीयों पर मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजने आश्वासन पर लोग माने इस बीच परिजनों ने देर रात शव को दफना दिया है, 


शुक्रवार सुबह को पूर्व एम एल सी रणविजय सिंह ने पीड़ित के घर पहुँच कर 10 हजार की आर्थिक सहायता दी दोपहर करीब तीन बजे सपा सरकार के पूर्व कृषि मंत्री अवधेश प्रसाद बिजली संविदा कर्मी आवास पर पहुँच कर मृतक के माता पिता को ढाढस बधाया तथा प्रेस वार्ता दौरान उन्होंने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है .


उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान आरोपियों को जेल नही भेजा गया तो एक व्यापक आंदोलन पार्टी करेगी दलित पिछड़े सहित दबे कुचले हर वर्ग के लिए पार्टी काम करने के लिए जानी जाती है .


इस परिवार के एक परिजन को सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के लिए सरकार से  अपील किया है इसके लिए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव जी सदन मे इस मामले को उठायेंगे इस परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का काम किया जाएगा हमारी पार्टी घोषणा नही काम करने के लिए जानी जाती है.


 इस पर अयोध्या सपा निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद , गोंडा सपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश दिक्षित सरफराज खान सोनू दिनेश यादव जिला अध्यक्ष मुलायुसिंह यूथ बिग्रेड गोंडा जनवादी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष महेश निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे|

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे