Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज: बाढ़ के चपेट में दो दर्जन से अधिक गाँव पानी से घिरे




रमेश कुमार मिश्र...

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज तहसीलक्षेत्र के दो दर्जन गाँव भीषण बाढ़ की चपेट में आ गये है और पानी गाँवो घुसा हुआ है प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जारही राहत सामग्री ऊंट के मुख मे जीरा साबित हो रही है।


बताते चले की तरबगंज तहसील के लगभग दो दर्जन से अधिक गाँव में अचानक रातोरात पानी भर गया सुबह जानकारी होते ही अफरा तफरी मच गयी ।


लोग चीखपुकार करने लगे प्रशासन के लोग पहुँचे तो देखा चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है जिससे काफी गाँव घिरे हुए है ।


आपदा राहत के कर्मचारी व तहसीलदार पुस्कर मिश्र ने पानी में चलकर गाँव को देखा और राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध करवाई लेकिन राहत सामग्री ऊंट के मुख में जीरा साबित हो रही है ।


वास्तव में जो लोग पानी से घिरे हुए है उनतक सामग्री नही पहुँच पारही है और लोग भीषण परेशानी का सामना कर रहे है । सड़को पर पानी आजाने से सारे राष्ते बन्द हो गये है लगभग दो दर्जन से अधिक गाँव भीषण बाढ़ की चपेट में आ गये है।


बाढ़ की चपेट में आये गाँव ऐली परसौली, दत्तनगर, बहादुरपुर, दुल्लापुर, तुलसीपुर माझा, गढ़ी, परासपट्टी मझवार, पुरवार, जबरनगर, माझाराठ, दुर्गागंज, ब्यौदा माझा, उपरहर, पलिया चरौठा, बनगाँव, राँगी, आदि गाँव सामिल है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे