करनैलगंज:तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के लिए मंगलवार को तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक तहसील सभागार में संपन्न हुई।


उपजिलाधिकारी हीरालाल ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपना माइक्रो प्लान हर हाल में उपलब्ध करा दें। विशेष जागरूकता अभियान चलाएं।

इस दौरान कोविड-19 प्रिकॉशन डोज, गोल्डन कार्ड जेनरेशन, परिवार नियोजन की प्रगति, एलबीडब्ल्यू, एसएनसीयू सहित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान से संबंधित समीक्षा हुई। 


एसडीएम हीरालाल ने विकास विभाग को निर्देशित किया कि सभी ग्राम प्रधान और सचिवों के साथ बैठक करके नाली और तालाबों में जो गंदगी है उसको साफ कराएं ताकि डेंगू मलेरिया का प्रकोप कम किया जा सके। एंटी लारवा का छिड़काव कराएं। 


बैठक में करनैलगंज  सीएचसी अधीक्षक डॉ.मोहम्मद मुदस्सिर, एडीओ पंचायत हरिओम पाल, पूर्ति निरीक्षक बालेश्वर मणि त्रिपाठी, बीसीपीएम सुरेंद्र यादव, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर संजय यादव, निरंकार पाण्डेय, अभिषेक त्रिपाठी सहित तमाम विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने