भाजपा विधायक रोमी साहनी ने थारू महिलाओं के लिए खोले गए सिलाई कढ़ाई कैंप का शुभारंभ किया।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।थारू गांव में युवतियों व महिलाओं को हुनरमंद बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई सेंटर का शुभारंभ किया गया सेंटर का शुभारंभ भाजपा विधायक रोमी साहनी ने फीता काटकर किया।
एकल अभियान की ओर से थारू गांव बेलडांडी में सिलाई कढ़ाई सेंटर का उद्घाटन विधायक रोमी साहनी और ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र ने संयुक्त रूप से किया।
इस सेंटर में सिलाई कढ़ाई के माध्यम से बनवासी समाज की महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जाएगा।
ताकि वह रोजगार के चक्कर में अपने समाज से दूर बाहर मजदूरी करने को न विवश हों। इस ट्रेनिंग सेंटर में 40 महिलाओं को छह माह की ट्रेनिंग दी जाएगी।
जिसमें ड्रेस, बैग आदि बनाने सिखाए जाएंगे। इस दौरान बलजीत सिंह, ओमप्रकाश, अनंत राम राणा, संजू राणा, मोनू बंसल, बलदेव श्रीवास्तव, यूके सिंह, रामनिवास राणा, विपुल शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ