करनैलगंज:तहसील परिसर में खुले में रखा ट्रांसफार्मर, विद्युत विभाग सुरक्षा मानकों की उड़ा रहा है धज्जियां



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज तहसील परिसर में लगाया गया बिजली का ट्रांसफार्मर बिल्कुल खुले में लगा हुआ है। जिसके अस्त ब्यस्त बिजली के तारों में कभी भी कोई भी चपेट में आ सकता है। 


ट्रांसफार्मर लगाते समय सुरक्षा के मापदंडो को बिल्कुल भी ध्यान में नहीं रखा गया है। यहां न तो सुरक्षा के लिये कोई दिशा निर्देश ही अंकित किये गये हैं और न ही ट्रांसफार्मर की बैरीकेडिंग ही करायी गई है। 


जबकि, इधर से ही होकर नकल व खतौनी के लिये सैकड़ो की संख्या में लोगों का आना जाना रोज होता रहता है। बरसात का मौसम होने से यहां बिजली का करंट उतरने का खतरा हर समय बना रहता है। 


यहां आने वाले वादकारियों व अधिवक्ताओं का कहना है कि इस विषय में कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। समाधान दिवस में यहां लगभग हर विभाग के अधिकारी व जिले के आला हाकिम आते जाते रहते है। 


लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि ट्रांसफार्मर को ढकने के लिए बिजली विभाग को निर्देशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने