श्याम त्रिपाठी
गोण्डा:नवाबगंज कस्बे के कटी तिराहे पर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित सरकारी बियर की दुकान में पीछे की ओर से दीवार काटकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है साथ ही बगल में ही स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में भी पीछे की ओर से दीवार काटकर चोरी का असफल प्रयास चोरों द्वारा किया गया है।
बियर की दुकान के अनुज्ञापी पवन कुमार सिंह पुत्र दसरथ सिंह ने स्थानीय थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान पर हिसाब लेने के लिए पंहुचे तो उन्होंने देखा कि दुकान की पीछे की दीवार टूटी हुई थी और सारा सामान बिखरा हुआ था।
उन्होंने बताया कि दुकान में रखा 69000 रूपये नगद, 40 बोतल किंग फिशर की बियर और 32 कैन टूबर्ग की बियर चोर उठा ले गए हैं। बगल में ही स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के संचालक अखिलेश सिंह ने बताया कि उनकी दुकान की भी पीछे की दीवार काटकर चोरी का असफल प्रयास चोरों द्वारा किया गया है।
वहीं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है। तहरीर मिली है जाँच कराई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ