विद्युत कटौती को लेकर लखनऊ के शायराना अंदाज में लाइनमैन से बातचीत का आडियो वायरल, लोग मजे लेकर सुन रहे है यह आडियो, आप भी सुनो


                          सुनिए आडियो

गोण्डा:बरसात के मौसम में हो रहे चिपचिपी गर्मी से राहत पाने के लिए लाइट ही एक माध्यम है , लेकिन विद्युत विभाग के मनमाने पूर्ण रवैया के कारण रोस्टर के बावजूद लगातार विद्युत कटौती जारी रहती है ।


इस कटौती में दिन तो कैसे भी करके कट जाता है लेकिन रात में होने वाले विद्युत कटौती से उपभोक्ता त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। 


इसी बीच सोशल मीडिया पर एक लखनवी अंदाज में विद्युत विभाग के लाइनमैन से बातचीत करने का ऑडियो वायरल हो गया है ।


जिसे लोग चटकारे लेकर सुन रहे हैं और मजे लेने के लिए एक दूसरे को फॉरवर्ड करके सुना भी रहे हैं।यह आडियो कहा का है यह नही पता चला लेकिन सुनने में मजेदार है।


 शायराना अंदाज में आडियो के बोल

"सलामवालेकुम खालिद भाई 

वालेकुम अस्सलाम

क्या बात है भाई जान लाइट क्यों नहीं आ रही है?

लाइट पूरी गई है पीछे से।

गांव के लोग बाग परेशान हैं

आप लाइटमैन हो इसलिए हम आपसे पूछते है लाइट कब आएगी? आपका दुआ इंशाल्लाह लाइट 10 मिनट में चालू हो जाएगी भाई जान अगर 10 मिनट में नहीं आई तो याद रखो हमें नागौर में जाकर सोना पड़ेगा ।

नहीं नहीं हजरत इंशा अल्लाह आपको नागौर नहीं जाना पड़ेगा।


हमारे गांव में इतने मच्छर हैं बगैर पंखे के भागते नहीं हैं। हम परेशान हो जाएंगे इसलिए नागौर जा कर सोएंगे।


नहीं नहीं इंशाल्लाह आपको नागौर नहीं जाना पड़ेगा।

आप से गुजारिश है कि हमको खुदारा खुदारा अच्छी खबर दीजिए।


आप हमें सही खबर देंगे हम लोगों को बता देंगे।

बिल्कुल मेरे पास खबर है इंशाल्लाह 10 मिनट में लाइट आ जाएगी।


ऐसा ना हो कि हम आपके कहने से लोगों को बता दें कि 10 मिनट में लाइट जाएगी।

और 10 मिनट में न आई तो लोग हमें झूठा समझेंगे।

नहीं नहीं इंशा अल्लाह 10 मिनट में चालू हो जाएगी।


भाई जान अगर आपको मालूम नहीं है तो आगे आप एक बार पता कर लीजिए।

आपकी अच्छी सेटिंग आपकी अच्छी मुलाकात है पावर हाउस में पूछिए कि लाइट कब तक आएगी?


हजरत अभी हमने बात की है 10 मिनट में नहीं तो आप ज्यादा ज्यादा 20 मिनट रख लो।

आपने बात किससे की है जरा हमको यह तो बताइए।

मैंने 33 केवी सबस्टेशन से बात की।अरे भाई 33 केवी के बजाय 34 केवी से बात कर कर लेते ताकि लाइट जल्दी आ जाती।मैं अकेला परेशान नहीं हूं काफी आदमी परेशान और औरतें परेशान हैं बच्चे परेशान हैं।भाईजान लाइट का प्रोग्राम जल्दी बनाइए"



फिर हाल वायरल ऑडियो भले ही लखनवी अंदाज बयां कर रहा हो लेकिन गोंडा जनपद के मनकापुर नगर व ग्रामीण हो रही अत्याधिक विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान है। 


नगर तो जैसे तैसे भी ले देकर चल जाता है लेकिन ग्रामीण उप केंद्र से आपूर्ति होने वाली विद्युत सप्लाई को कई हिस्सों में वितरित करने के लिए रोस्टिंग में मिलने वाली सप्लाई उप केंद्र से फिर से रोस्टिंग में परिवर्तित हो जाती है जिससे दो दो फीडर पर दो दो घंटे विद्युत आपूर्ति होती है। जो उपभोक्ताओं की नींद हराम कर देती है। 


इस बीच यदि कहीं लाइन में फाल्ट हो गया तो लाइनमैन द्वारा पूरे फीडर पर शटडाउन लेकर रिपेयरिंग किया जाता है जिससे रात में भी दो घंटे के अंतराल पर मिलने वाली सप्लाई उप केंद्र द्वारा बनाए गए रोस्टिंग के मुताबिक अपना समय पूरा कर चुकी होती है और उपभोक्ताओं को हलकान होकर रह जाना पड़ता है।


बोले जिम्मेदार

ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही विद्युत कटौती पर अधिशासी अभियंता राहुल बर्नवाल ने दूरभाष पर बताया कि इन दिनों ऊपर से भी कटौती चल रही है। ओवर लोड के कारण दो दो घंटे फीडर पर सप्लाई दी जा रही है। हरनाटायर और कुडासन बाजार में सबस्टेशन बनने के लिए मंजूरी मिल गई है।बन जाने के बाद ही समस्या से निजात मिलेगी।






एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने