अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सिकटिहिवा में गत कई दिनों से हो रहे बरसात के कारण छप्पर का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो जाने के चलते पूरा परिवार बेघर हो गया है । आश्चर्य की बात यह है कि इतना गरीब परिवार होने के बावजूद भी आज तक ना तो ग्राम प्रधान को दया आई, और ना ही लेखपाल व सेक्रेटरी को जो ऐसे गरीब परिवार को आवास उपलब्ध करा सके ।
जानकारी के अनुसार सिकटिहिवा गांव के निवासी स्वामी दयाल उर्फ छोटकऊ का घर भारी बरसात के कारण पूरी तरह से जमींदोज हो चुका है । स्वामी दयाल का कहना है कि उनके पास रहने के लिए अब कोई छत नहीं है । पीड़ित का कहना है कि उसके पास केवल एक मात्र टूटा फूटा छप्पर का मकान था जो लगातार हो रही बरसात के कारण पूरी तरह से ढह गया । अब उनके बच्चे आसमान के नीचे खुले में रहने के लिए मजबूर हैं । उन्होंने बताया कि आवास के लिए कई बार ग्राम प्रधान तथा लेखपाल व सेक्रट्री से निवेदन कर चुके हैं, परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । आपको बताते चलें कि जिले में ऐसे तमाम गरीब परिवार हैं, जो सरकार के सभी मानकों को पूरा कर रहे हैं, जिनके पास रहने के लिए पक्का छत तो दूर की बात है फूस का छत भी नहीं है । अफसोस की बात तो यह है कि ऐसे गरीब परिवार ना तो जनप्रतिनिधियों को दिख रहे हैं, ना जिम्मेदार अधिकारियों को दिख रहे हैं और ना ही उन तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं को जो बड़े-बड़े दावे करते हैं ।स्वामी दयाल का हालात देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तमाम प्रयास व घोषणाएं पात्र तथा योग्य व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पा रही है । पीड़ित ने जिला प्रशासन तथा शासन से कम से कम सर ढकने के लिए एक आवास उपलब्ध कराने की मांग कर रहा है ।
Tags
समस्या