वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां पट्टी तहसील क्षेत्र के ग्राम आमांपुर बाजार के निवासी सेठ रमेश अग्रहरि के छोटे पुत्र 21 वर्षीय अनुराग अग्रहरि की विद्युत करंट से मौत की सूचना पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने उनके घर पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया ।
परिजनों को ढाढस बधाया। बीते बुधवार को रात्रि में घर में लगे ए सी के प्लग से करंट लगने से हुई थी मौत।
इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि यह बहुत दुखद एवं असहनीय घटना है हम गहरा दुख एवं संवेदना प्रकट करते हैं ईश्वर से कामना करते हैं कि भगवान इस अपार दुख की घड़ी में परिजनों को साहस एवं संबल प्रदान करें ।
इस दौरान पट्टी विधानसभा के महासचिव महासचिव अभय पटेल एवं धन्नजय अग्रहरि, ब्लॉक पट्टी के उपाध्यक्ष आजाद विक्रम एवं मीडिया प्रभारी राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।