Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...निर्माणाधीन अस्पताल पर राज्य मंत्री का हस्तक्षेप


अखिलेश्वर तिवारी
 जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत में वर्षों से ग्राम मदरहवा बैलहसा मे निर्माणाधीन अस्पताल के निर्माण कार्य पूरा होने का आसान अब दिखने लगा है । पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री साकेत मिश्र ने अस्पताल के निर्माण को लेकर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित अन्य कई पटल पर जोर शोर से मुद्दा उठाया, जिसके बाद एडी स्वास्थ्य ने मौके का निरीक्षण कर तत्काल निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया ।


पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री साकेत मिश्र ने 24 सितंबर को बताया कि उन्होंने 7 सितंबर को भोजपुर संतरी में आयोजित जनसंवाद कार्यकम में स्थानीय लोगो द्वारा वर्षों से निर्माणाधीन अस्पताल के विषय में शिकायत सुनी । स्थानीय ग्रामीणों ने राज्यमंत्री साकेत मिश्र से गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मदरहवा बेलहसा में कई वर्ष से आवंटित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य चल रहा है, परंतु अभी तक कार्य पूर्ण न होने की शिकायत की और बताया इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कई गांव के हजारों ग्रामीणों का स्वास्थ्य सेवा प्रभावित है । उन्होंने समस्या को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निदान हेतु उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मिलकर समस्या के निदान हेतु अनुरोध किया । साथ ही 22 सितंबर को गोंडा में आयोजित पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक में मंडलायुक्त को भी समस्या से अवगत कराया । उप मुख्यमंत्री व मंडलुक्त के निर्देश पर एडी स्वास्थ्य अनिल मिश्र ने 23 सितंबर को निर्माणाधीन स्थल का औचक निरक्षण किया । एडी स्वास्थ्य ने संबंधित अधिकारी व ठेकेदार को अविलंब कार्य पूर्ण करवाने का निर्देश दिया तथा आगे कार्यवाई की चेतावनी दी । साकेत मिश्रा ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर त्वरित कार्रवाई के लिए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आभार व्यक्त किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे