अखिलेश्वर तिवारी
विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष गंगा शर्मा ने 3 सितंबर को बताया कि विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति उत्तर प्रदेश की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर श्रीराघव मंदिर, रामघाट ,अयोध्या में 4 सितंबर को पूर्वान्ह 11:00 बजे से होने वाली संगोष्ठी में आजादी के महासमर में महिलाओं के योगदान पर चर्चा की जाएगी । साथ ही साथ हिंदुत्व पुनर्जागरण अभियान के महानायक योगी आदित्यनाथ के हिंदुत्व व विकास के मिशन को भी घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। संगोष्ठी की अध्यक्षता मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष गंगा धाकड़ करेंगी, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति उपस्थित रहेंगे। मातृशक्ति की प्रदेश महामंत्री संतोष मिश्र ने कहा कि, सम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। महासंघ के महामंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि, प्रातः सरयू आरती से कार्यक्रम का श्रीगणेश होगा। कार्यक्रम की संयोजिका प्रदेश मंत्री रेखा श्रीवास्तव ने कहा कि, इस ऐतिहासिक सम्मेलन में प्रदेश के कोने-कोने से महिलाएं आ रही हैं। यह सम्मेलन अविस्मरणीय होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ