अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने अयोध्या में किया दर्शन, पूजन और भ्रमण, जल्द ही यहां पर करेंगे इन्वेस्टमेंट




वासुदेव यादव 

अयोध्या :अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने आज अयोध्या में दर्शन पूजन किए। भगवान राम लला हनुमानगढ़ी कोरिया पार्क सहित अन्य पर्यटक स्थलों का आए अतिथियों ने दर्शन पूजन किए। 



इन्वेस्टमेंट की दृष्टिकोण से उनको अयोध्या काफी अच्छा लगी। इस टीम में लगभग 20 लोग शामिल रहे। इस टीम में कोरिया, जापान, अमेरिका, वियतनाम, कंबोडिया, साउथ कोरिया व इक्वाडोर आदि जगहों से गेस्ट लोग शामिल रहे। 


इनका उद्देश्य रियल स्टेट, होटल, अस्पताल, स्कूल, csr धर्मशाला आदमी में इन वेस्ट करने का है। अयोध्या के अलावा ये लोग कुशीनगर श्रावस्ती कपिलवस्तु में भी इन्वेस्ट के इच्छुक हैं। 


 इस सम्बंध में आईएफबीआईसी के प्रेसिडेंट अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि विदेश से आए गेस्ट ने अयोध्या को काफी पसंद किया है। जल्द ही सरकार से एमओयू mou करके यहां पर इन्वेस्ट किया जाएगा।


  इस दौरान अयोध्या पर्यटन विभाग के उप निदेशक राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने आज अयोध्या का दौरा किया व दर्शन पूजन किया है। अयोध्या इनको काफी पसंद आई है। 


जल्द ही ये गेस्ट लोग यहां पर इन्वेस्ट करने की इच्छा जताए हैं। इस मौके पर पर्यटन विभाग के प्रधान सहायक अमरेश यादव सहित उपस्थित रहे।


 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने