सलमान असलम
यूपी के बहराइच जिले में मदरसों का सर्वे शुरू अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसडीएम सदर की टीम ने बहराइच शहर के सबसे पुराने और बड़े मदरसे में नूर उल उलूम ने शुरू की जांच यह मदरसा मान्यता प्राप्त नहीं है चंदे से चलता है ।
यह मदरसा इस मदरसे में नेपाल के आधा दर्जन छात्र भी पढ़ाई करते हैं इस मदरसे की जांच के बाद मदरसा उम्मे सलमा की जांच के लिए यह टीम पहुंची ।
इस मदरसे में 430 सौ छात्राएं तालीम हासिल करती हैं 3 मदरसों के बाद अब अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की टीम बहराइच के मदरसा हिदायत उल उलूम पहुंची है
जांच करने अभी तक जांच में किसी भी तरह की खामियां नहीं मिली है वहीं मदरसे के जिम्मेदारों ने इस जांच को सही बताया है ।
इस मामले में नूर उलूम मदरसे के मौलाना कारी जुबेर साहब ने अपने बयान में कहा सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं,,,मदरसे के सर्वे के बारे में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया की बहराइच शहर के 3 मदरसों में आज सर्वे किया गया है जहां सब कुछ ठीक-ठाक मिला है ।
हालांकि जिले का सबसे बड़ा मदरसा नुरुल उलूम जो मानता प्राप्त नहीं है उस पर अभी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कुछ बताया नही।