श्याम त्रिपाठी
गांधीनगर: गुजरात में शुरू हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों के तीसरे दिन भारतीय खेल प्राधिकरण सोनीपत केंद्र में अभ्यासरत NCOE फ्री स्टाइल के नवीन पहलवान को सफलता मिली है,
NCOE सोनीपत सेंटर के पहलवान ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन कुश्ती का प्रदर्शन किया व 74 किलोग्राम फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता ।
उक्त उपलब्धि पर NCOE सोनीपत की डायरेक्टर श्रीमती ललिता शर्मा ने सभी कुश्ती प्रशिक्षकों और पहलवान नवीन को बधाई दी ।
फ्री स्टाइल कुश्ती प्रशिक्षकों ने खुशी जाहिर की कुश्ती कोच ओलंपियन अनिल कुमार, अजयदीप, मनोज कुमार, अनूप कुमार, कामिनी यादव और अर्जुन अवार्ड कृपाशंकर पटेल ने नवीन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई दी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ