पं. बागीश कुमार तिवारी
गोण्डा: पुलिस अधीक्षक गोंडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के क्रम में थाना इटियाथोक पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रतन कुन्डू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06 अदद एटीएम कार्ड, 4 अदद आधार कार्ड विभिन्न व्यक्तियों के, 01 अदद मोटरसाइकिल नम्बर up 44 BB 1247 व 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै अपने पास कई बैकों के एटीएम कार्ड रखे रहता हूँ,जिसमें कुछ एटीएम कार्ड मै स्वयं तैयार करके भिन्न-भिन्न लोगों के आधार कार्ड की सहायता से बैंकों में जमा रकम निकाल लेता हूं। तथा अगूठा आदि लगवाकर उन्ही आधार कार्डों के आधार पर एटीएम कार्ड बना लेता हूँ।
उक्त एटीएम कार्ड के प्रयोग के लिए कस्बो में लगे एटीएम के किनारे खड़े होकर ऐसे व्यक्ति की तलाश मे रहते है जिन्हे एटीएम कार्ड प्रयोग की जानकारी कम हो उन्हे एटीएम कार्ड से पैसे निकालने में सहयोग दिये जाने के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर मौजूद पैसे निकाल लेता हूं।
पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रतन कुंडू पुत्र गोपाल चंद्र कुंडू निवासी तेलियाना रोड इटियाथोक के विरुद्ध थाना इटियाथोक जनपद गोंडा में मुकदमा अपराध संख्या 398/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 397/22 धारा 420,467 468,471 के तहत दर्ज है!उक्त अभियुक्त की पिछले काफी दिनों से तलाश थी जिसे आज इटियाथोक पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ