Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धौरहरा में घाघरा नदी की बाढ़ में बहे 40 मवेशियो के शव बहराइच में मिले



आयुष मौर्य 

धौरहरा खीरी।धौरहरा क्षेत्र में बरसात के दौरान घाघरा नदी में आई बाढ़ में बहे मवेशियो के 40 शव पड़ोसी जनपद बहराइच के सेमरी मोहन गांव में मिलने की सूचना पाकर कानूनगो व लेखपाल ने पुष्टि कर मृतक मवेशी ईसानगर क्षेत्र के कैरातीपुरवा के लोगो के होने की आशंका व्यक्त की है।


धौरहरा क्षेत्र में बरसात के दौरान घाघरा नदी में आई भीषण बाढ़ में कैरातीपुरवा के ग्रामीणों के बहे दर्जनों मवेशियों के अभी ग्रामीण पता ही लगा रहे थे कि शनिवार को पड़ोसी जनपद बहराइच के सेमरी मोहन गांव के पास 40 मवेशियों के शव मिलने की सूचना पाकर हल्का लेखपाल योगेश कुमार व कानूनगो सुधीर कुमार श्रीवास्तव कैरातीपुरवा पहुचकर रत्ती लाल , केशवराम , आत्माराम , रामकुमार , राधेश्याम , राम लखन समेत अन्य किसानों से बात की जिन किसानों की चालीस भैंसें घाघरा नदी में आई बाढ़ के पानी में डूबकर बह गई थी।


 इस बाबत यह राजस्व निरीक्षक सुधीर कुमार श्रीवास्तव व लेखपाल योगेश कुमार भार्गव ने मौका मुआयना कर बताया कि जानवर धौरहरा तहसील के कैरातीपुरवा के लोगो के हो सकते है जो बाढ़ के दौरान नदी में बह गए थे। फिलहाल अभी यह पुष्टि नहीं हुई कि मृतक जानवर किस किस के है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे