Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पलियाकलां:डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया स्वास्थ्य शिविर



पलिया कलां खीरी संपूर्णानगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों में दवाओं का वितरण किया।

 आनंद गुप्ता

पलियाकलां-खीरी।डीएम के निर्देशन पर पलिया तहसील के संपूर्णानगर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में बाढ़ के बाद ग्रामीण बीमारी की चपेट में ना आ सके इसको लेकर पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया। 


कैंप में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने कैंप में पहुंचे ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप करते हुए उनमें बीमारियों से संबंधित दवाएं वितरित की। 


बता दें कि बारिश के बाद क्षेत्र में आई बाढ़ के चलते कई गांवों में बाढ़ का गंदा पानी जा घुसा था। अभी भी कुछ निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। क्षेत्र में आए बाढ़ के गंदे पानी से ग्रामीण बीमारियों की चपेट में न आ सके इससे पहले ही डीएम के निर्देशन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में पहुंचकर स्वास्थ्य कैंप लगाने शुरू कर दिए हैं। 


इसी क्रम में शनिवार को पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने संपूर्णानगर के पब्लिक इंटर कॉलेज परिसर में पहुंचकर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया, जिसमें पहुंचे ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप करने के बाद उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। 


उधर एसडीएम कार्तिकेय सिंह व तहसीलदार आशीष कुमार सिंह तहसील कर्मियों के साथ लगातार बाढ़ की चपेट में आए गांवों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की प्रशासन स्तर से हरसंभव मदद करने में जुटे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे