Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:महानवमी पर हवन पूजन तथा आरती में उमड़े श्रद्धालु, पूंजी गयी मां सिद्धदात्री



उदियापुर काली मंदिर पर सामूहिक सुंदरकाण्ड में रमे श्रद्धालु

कुलदीप तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। महानवमी पर मंगलवार को जगह जगह देवी पाण्डालों व मंदिरों मे श्रद्धालुओं को माता रानी के हवन पूजन में रमे देखा गया। 


महानवमी पर मां सिद्धिदात्री के पूजन अर्चन को लेकर मंदिरो व पाण्डालो के साथ घरो मे भी कन्या पूजन के आयोजनों की धूम रही। वहीं शाम को भण्डारों मे भी श्रद्धालुओं ने देवी मां का प्रसाद ग्रहण किया। 


कोतवाली के समीप हरिहरमंदिरम में हवन तथा आरती में श्रद्धालुओं की उत्साहजनक भागीदारी दिखी। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल की अगुवाई में कन्याओं को जलेबी व दही का प्रसाद ग्रहण कराया गया। यहां हवन तथा आरती में माता रानी के जयकारे लगे। 


यहां पं. रामचंद्र शुक्ल, पं. अशोक तिवारी, जमुना तिवारी आदि ने मां दुर्गा तथा मां विश्वमोहिनी व मां पीताम्बरा के श्रृंगार का भव्य प्रबंधन किया। पूरे हरिकिशुन के राजेन्द्र नगर तिराहे पर अधिवक्ता संजय द्विवेदी के संयोजन मे भण्डारे मे श्रद्धालुओं को महाप्रसाद ग्रहण करते देखा गया। 


कार्यक्रम में शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी भी शामिल हुए। सह संयोजन शिक्षक बृजेश द्विवेदी ने किया। 


लालगंज में श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में देवी पाण्डाल पर सामूहिक हवन का आयोजन किया गया। इसका संयोजन जय कौशल, राजा शुक्ला, सभासद सोनू शुक्ला, बब्लू पटवा, अमित कौशल आदि ने किया। 


बाजार खास में सभासद रमेश जायसवाल, विकास पाण्डेय, ओंकारनाथ वैश्य आदि ने हवन पूजन का संयोजन किया। उदियापुर में मां काली के मंदिर पर सामूहिक सुंदरकाण्ड का भव्य आयोजन हुआ। 


इसका संयोजन समाजसेवी राजेन्द्र द्विवेदी ने किया। रायबरेली रोड पर सभासद रमेशचंद्र कौशल, वीरू कौशल, श्यामजी संवरिया आदि के संयोजन में देवी पाण्डाल पर हवन पूजन व आरती मे श्रद्धालु उमडे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे