Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ जनपद में भव्य रूप से मनायी जायेगी महर्षि वाल्मीकि जयन्ती



विनोद कुमार 

प्रतापगढ़। शासन के निर्देशानुसार जनपद में दिनांक 09 अक्टूबर को आदि काव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जयन्ती को भव्य रूप से मनाया जायेगा।


 इस अवसर पर जनपद के रामजानकी एवं हनुमान मन्दिरों में दीप प्रज्जवलन, दीपदान तथा माल्यार्पण के साथ ही बाल्मीकि रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा। 


जनपद में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के कार्यक्रम को भव्यता पूर्ण रूप से सम्पन कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने विकास खण्डवार नोडल एवं सह नोडल अधिकारियों को तैनात कर दिया है। 


उन्होने विकास खण्ड सदर, मंगरौरा, पट्टी, आसपुर देवसरा एवं सण्ड़वा चन्द्रिका हेतु नोडल अधिकारी के रूप में जिला विकास अधिकारी, विकास खण्ड मानधाता, गौरा, शिवगढ़, बाबा बेंलखरनाथधाम हेतु नोडल अधिकारी के रूप में परियोजना निदेशक डीआरडीए, विकास खण्ड लक्ष्मणुपर, लालगंज, सांगीपुर व रामपुर संग्रामगढ़ हेतु नोडल अधिकारी के रूप में उपायुक्त श्रम रोजगार तथा विकास खण्ड कुण्डा, कालाकांकर, बिहार व बाबागंज हेतु नोडल अधिकारी के रूप में उपायुक्त स्वतः रोजगार को नामित किया है तथा सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी सह नोडल अधिकारी के रूप में नामित किये गये है।


अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने नगर पालिका परिषद बेल्हा एवं समस्त नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रामजानकी एवं हनुमान मन्दिरों में दीप प्रज्जवलन, दीपदान एवं बाल्मीकि रामायण पाठ का आयोजन कर कार्यक्रम को भव्यता के साथ सम्पन्न करायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे