कुलदीप तिवारी लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक के अर्न्तगत पूरे गजई गांव में सरकारी गल्ले की दुकान के चयन का मामला कहासुनी और बढते...
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक के अर्न्तगत पूरे गजई गांव में सरकारी गल्ले की दुकान के चयन का मामला कहासुनी और बढते विवाद को लेकर शुक्रवार को भी टल गया।
हालांकि अफसरो ने दुकान के चयन के लिए खुली बैठक बुलाए जाने को लेकर अगली तिथि इक्तीस अक्टूबर नियत की है।
भारी फोर्स के साथ ब्लाक से चुनाव कराने गांव पहुंचे एडीओ कोऑपरेटिव आजाद सिंह एडीओ पंचायत प्रवीन कुमार तथा एडीओ आईएसबी उदयभान ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार के साथ गांव पहुंचे।
एहतियातन महेशगंज एसओ प्रमोद सिंह भी फोर्स के साथ गांव मे मौजूद रहे। दुकान के चयन की प्रक्रिया को लेकर आपस मे लोगों के बीच कहासुनी होने लगी।
इसे लेकर वहां गहमागहमी बढ़ता देख अधिकांश लोग मौके से हट गये। इस पर ग्रामीणों ने अफसरों से चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने की मांग रखी।
मौके की नजाकत देख एडीओ आजाद सिंह ने चुनाव तिथि इक्तीस अक्टूबर घोषित कर माहौल को शांत कराया।
इस बीच चुनाव प्रक्रिया को लेकर कुछ लोगों द्वारा माहौल को गरम बनाने का प्रयास किया गया। पुलिस कुछ लोगों को एहतियातन महेशगंज थाने भी ले गयी।
COMMENTS