दिलीपपुर पुलिस ने जन चौपाल का किया आयोजन | CRIME JUNCTION दिलीपपुर पुलिस ने जन चौपाल का किया आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दिलीपपुर पुलिस ने जन चौपाल का किया आयोजन

Top Post Ad



 




 


वीडियो


गौरव तिवारी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिसअधीक्षकपूर्वी,क्षेत्राधिकारी पट्टी के निर्देश के क्रम में ग्राम सरखेलपुर थाना दिलीपपुर मे जन चौपाल का आयोजन किया गया।


जिसमें गांव की महिलाएं पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे ,चौपाल के दौरान पुरुष व महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण किया गया व रजिस्टर नंबर 8 में अंकित एच0एस0 व अपराधियों का सत्यापन किया गया तथा लोगो से शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाएं रखने तथा जनता और पुलिस के मध्य सामंजस्य और पुलिस की आकस्मिक और ऑनलाइन सेवाओं तथा महिला सम्बन्धी अपराधो और मिशन शक्ति तथा साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया रखा ।


 बच्चो को अपराध की तरफ जाने से रोकने,अवैध शराब व ड्रग्स की बिक्री आदि को रोकने एवम यातायात नियमों का पालन करने के सम्बंध में बातचीत की गई व साइबर अपराध की जानकारी व महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 112, 108, 102, 1930,181 से अवगत कराते हुए उनकी समस्याएं सुनी गई । 


चौपाल मे थानाअध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, हल्का प्रभारी उप निरीक्षक सुनील गुप्ता व बीट मुख्य आरक्षी व आरक्षी एवम गांव के संभ्रांत व्यक्ति पूर्व प्रधान आदि उपस्थित रहे ।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com