नवाबगंज:दीपावली पर गांव प्रधान ने जरुरतमंदों को बांटा निशुल्क चूल्हा ,लोगों दिया धन्यवाद



बनारसी लाल मौर्या/अभय शुक्ला

नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के चकशिवरहा गांव के 200 जरूरतमंदों को लकड़ी चूल्हा निशुल्क पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह व प्रधान नवी अहमद ने बांटा दीपावली के इस तौफे पर गांव के जरूरतमंदों ने धन्यवाद दिया ।



दीपावली पर गरीबो और जरुरतमंदों को गांव के समाजसेवी व प्रधान ने जहां मिठाई बांट कर दीपावली की बधाई दी वही पर प्रधान नवी अहमद ने अपने आवास पर गांव के 200 जरुरतमंदों को बुलाकर लकड़ी चूल्हा भी दिलाया। 


इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह व प्रधान नवी अहमद ने संयुक्त रुप से लोगों को निशुल्क चूल्हे का वितरण किया ।


इस मौके पर समाजसेवी शहबाज खान ने सभी को निशुल्क चुल्हे के फायदा बताया तथा लोगों से अपील की इस चुल्हे का प्रयोग कर आर्थिक फायदा भी मिलेगा।


 वही गैस पर बने भोजन व लकड़ी चूल्हा भोजन के फायदा बताया इस मौके पर गांव अली अहमद विनोद सिंह, बजरंगी यादव ,राजा, नूरू, हसन , असलम व लल्लन सहित गांव के तमाम समाजसेवी लोग मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने