कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। दीपावली के मौके पर सगरा सुंदपुर स्थित रामकृपाल मिश्र इंटरमीडिएट कालेज एवं चिल्डेªन पैराडाइज स्कूल के तत्वाधान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्राथमिक जूनियर एवं सीनियर वर्ग की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर आकर्षक रंगोली बनाई।
इसमें कक्षा बारह की छात्रा श्रद्धा सरोज सौम्या सरोज एवं मुस्कान यादव की टीम ने प्रथम प्रथम स्थान हासिल किया। कक्षा नौ की छात्राओं को द्वितीय एवं कक्षा दस की छात्राएं तीसरे स्थान पर रही।
रंगोली प्रतियोगिता के साथ ही विद्यालय में दीप पर्व के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न आकर्षक दीपक बनाकर किड्स एवं क्राफ्ट कार्यक्रम के तहत अपने मॉडल प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में राम-लक्ष्मण सीता की आकर्षक झांकी के रूप में भी छात्र-छात्राओं ने अनूठी छटा बिखेरी। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास मिश्र ने कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह का संचालन अंकुर सिंह व संयोजन देवांश मित्र ने किया। इस मौके पर चतुर्भुज मिश्र, धु्रव नारायण, सुशील, समशाद खान, खुशी जायसवाल, रुची गुप्ता, नफीसा बानो, राधा मिश्रा, सरोज सिंह आदि रहे।