Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पलियाकलां:दबंग ने दिनदहाड़े किया पत्रकार पर हमला, आक्रोश



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां,  लखीमपुर में एक दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार पर कवरेज करने के दौरान एक दबंग ने हमला बोल दिया किसी तरह आसपास के लोगों ने पत्रकार को दबंग के चंगुल से मुक्त कराया ।


मामले की सूचना पत्रकारों को मिलते ही उनमें आक्रोश फैल गया। पुलिस ने सूचना पर आरोपी दबंग को गिरफ्तार कर लिया है। 


पत्रकार पर हुए हमले को लेकर प्रेस जर्नलिस्ट आफ इंडिया के तहसील अध्यक्ष धीरज गुप्ता की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही को लेकर रणनीति बनाई गई।


 बैठक में पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। पत्रकारों का कहना था कि मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 


लेकिन उसके बावजूद पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले कहीं ना कहीं उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाता दिख रहा है।


 बैठक में वरिष्ठ पत्रकार हरीश श्रीवास्तव, महबूब आलम, ओम प्रकाश सुमन, रामचंद्र शुक्ला, जय कुमार गुप्ता, शिशिर शुक्ला, विकास दीक्षित, विवेक पांडे, राजीव गुप्ता आनंद गुप्ता, गुड्डू सिद्दीकी, रजत मिश्रा, विक्की गुप्ता, बंटी, दिव्यांशु पांडे आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की पत्रकारों का कहना था कि अगर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो वह सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने पर विवश होंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे