Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पलिया कलां:डाक विभाग खीरी मंडल के द्वारा वित्तीय सशक्तिकरण दिवस मनाया गया



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी :डाक विभाग खीरी जिसके अंतर्गत प्रधान डाकघर खीरी और जनपद के विभिन्न क्षेत्र पहाड़ा बेहजम, धर्मापुर पलिया, बकखरी गोला, बिलहरिया प्रतापपुर महेवागंज,आदि में डाक विभाग के द्वारा वित्तीय सशक्तिकरण कैंप लगाया गया जिसमे भारत सरकार और डाक विभाग के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सुविधा उपलब्ध कराया गया।


जिसमे मुख्य विभागीय योजनाओं में बचत बैंक खाते, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, आई पी पी बी खाते, आई पी पी बी बैंक खाते,समस्त बैंको के खाते से ए ई पी एस के माध्यम से निकासी की सुविधा, बच्चो के नए आधार बनवाना, मोबाइल नंबर अपडेशन,ग्रुप इंश्योरेंस, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना,फसल बीमा योजना, जन सेवा केंद्र ,मोटर वाहन बीमा,पी पी एफ खाते इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराया गया।

यद्यपि भारी बारिश और बाढ़ से कैंप प्रभावित रहा। फिर लगभग 500 बचत बैंक खाते, 4 पी पी एफ खाते, 299 में 10 लाख का बीमा 1, ए ई पी एस भुगतान संख्या 103 रकम 375010 , बच्चो के आधार 82, मनरेगा खाते 6, ग्रामीण डाक जीवन बीमा 11, प्रीमियम 11341,आधार ट्रांजेक्शन लगभग 500, का व्यवसाय हुआ।

कल फिलेटली दिवस पर भी विभिन्न कार्यक्रम रखा गया है। डाक विभाग की अधिकांश योजनाएं पेपरलेस और कैशलेश भी चल रही है। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे