राजू शुक्ला
मनकापुर (गोण्डा)पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली क्षेत्र के दो लोगो के विरुद्ध धोखाधड़ी व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव निवासिनी सुमन पत्नी स्वर्गीय हनुमान यादव सहित ग्यारह लोगो ने पुलिस अधीक्षक को दिए तहरीर में बताया कि गांव के रामभवन यादव व रामहरख यादव ने जीसीए चिटफण्ड कंपनी में लोगो को 5 साल में पैसा दुगना करने का झांसा देकर पीड़िता समेत ग्यारह लोगो से पैसा जमा करवाया गया ।
जिसमें पीड़िता सुमन यादव से पांच लाख, तथा अन्य इसी गांव के दिलीप कुमार पुत्र रामनेवल से नब्बे हजार,ज्योति यादव पत्नी सुनील यादव से बाइस हजार,ओम प्रकाश यादव पुत्र स्व. हीरा लाल यादव से पच्चास हजार चार सौ,जगनरायन पुत्र झिन्नू से पच्चास हजार,मंजू देवी पत्नी सुग्गाराम से तीस हजार,खुरशीद अहमद पुत्र मेहदी हसन से तीस हजार,शांति पत्नी राधेश्याम से अट्ठारह हजार,धनपता पत्नी बुधई से पन्द्रह हजार,लाली देवी पत्नी राम दत्त यादव से तेरह हजार,पाटनदीन यादव पुत्र मनीराम यादव से तेरह हजार रुपये जमा करवा लिया।
जब समयअवधि पूरी हुई तो विपक्षीगण से अपने पैसे की मांग की जाने लगी तो विपक्षीगण प्रार्थीगण व अन्य को गाली गलौज देते हुये मारने पीटने की धमकी देने लगा।
कई बार कुछ लोगो को मार भी चुका है विपक्षीगण ने सबसे कहा कोई दुबारा पैसा माँगने आया तो उसे जान से मार देंगे।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।
वही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पीड़िता व अन्य के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ