Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़ :जीआरपी को मिला ट्रेन की कोच में वृद्ध का शव,जीआरपी ने परिजनों को दी सूचना



गौरव तिवारी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां एसआरपी कंट्रोल रूम द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति जिसका नाम शहजादे खान है ।


जिसको रेलवे स्टेशन चारबाग उतरना था लेकिन उतरा नही। इस सूचना पर उक्त व्यक्ति को तलाश किया जा रहा था तभी उप स्टेशन अधीक्षक उत्तर रेलवे प्रतापगढ़ द्वारा मेमो सूचना प्राप्त हुई की गाड़ी संख्या-12183 के S 2 कोच में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है।


इस सूचना पर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार और उप निरीक्षक विक्टर जेम्स व एएसआई आरपीएफ चंद्र प्रकाश दुबे टीम साथ मौके पर पहुंचे। कोच के शौचालय में एक व्यक्ति अवधे मुंह पड़ा मिला।रेलवे के डॉक्टर द्वारा व्यक्ति को मृतक घोषित किया गया।


उसके बाद मृतक के तलाशी से उसके आधार कार्ड से उसका नाम शहजादे खान पुत्र गौस मोहम्मद निवासी- 12/2 नयापुरा इंदौर सिटी मध्यप्रदेश जिसकी उम्र लगभग  72 वर्ष है।


मृतक के परिजनों को मिले मोबाइल नंबर पर दी गई।और जीआरपी पुलिस के अनुसार  प्रथम दृष्टया मृतक की मृत्यु प्राकृतिक होना प्रतीत होता है। 


मृतक के शव का पंचायत नामा की कार्यवाही उप निरीक्षक विक्टर जेम्स द्वारा संपादित किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे