Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच:गड्ढा मुक्त की जगह गड्ढा युक्त हो रही है सड़कें, आला अधिकारी बने अनजान..



सलमान असलम 

बहराइच :सदर तहसील क्षेत्र विकासखंड हुजूरपुर अंतर्गत के ग्राम पंचायत अहेलियां ग्राम पंचायत बुककापुर दो पंचायत सीमा पर बना कन्जाकोन गौरी घाट पुल पर बड़ा गड्ढा होने की वजह से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।


 ग्रामीण उत्तम कुमार मौर्या  निर्मल कुमार कश्यप कन्हाई कुमार इबरार अहमद हयात अली आदि लोगों ने बताया एक महीने में कई राहगीर खराब पुल की सड़क की वजह से कई राहगीर हादसे का शिकार बन चुके हैं ।


दो ग्राम पंचायत के  सीमा पर बना कन्जाकोन गौरी घाट पुल सड़क गड्ढे में तब्दील है।अगर जिम्मेदार अधिकारी मामले को संज्ञान नहीं लेंगे तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है  ।


 उत्तम कुमार मौर्या  ने बताया सैकड़ों गांव को जोड़ने वाला संपर्क पुल है इसे संपर्क पुल से होते हुए हजारों की संख्या में राहगीरों का आवागमन बना रहता है।


 सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहेलियां कन्जाकोन गौरीघाट पुल दो ग्राम पंचायत के सीमा पर अपनी बदहाली पर आंसू बहाता नजर आ रहा है ।जिम्मेदार अधिकारी नहीं लेंगे मामले को संज्ञान तो कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे