Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दीपावली पर बाबा घुइसरनाथ समेत मन्दिरों मे उमड़े श्रद्धालु, चहके बाजार



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। दीपावली के पर्व पर पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ समेत विभिन्न धार्मिक स्थानों व बाजारों मे खासी रौनक देखी गयी। 


बाबा घुइसरनाथ मंदिर में दीप मालाओं की छटा अदभुत नजारा लिए हुये दिखी। मंदिर में एक साथ जले हजारों दीप की झिलमिलाहट देख श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। लोगों ने बाबा धाम मे दीप जलाकर सुख शांति की मन्नतें मांगी।


 वहीं आदिगंगा सई के तट पर भी देर शाम तक श्रद्धालुओं व साधु महात्माओं को दीप जलाते मगन देखा गया। मंदिर के मुख्य महन्त बाबा मयंक भालगिरि के संयोजन में भगवान श्री घुश्मेश्वर के ज्योर्तिलिंग तथा मंदिर परिसर मे स्थित गणेश-पार्वती, विष्णु-लक्ष्मी एवं भगवान विश्वकर्मा तथा मां दुर्गा एवं श्रीराम-जानकी, तिरूपति बालाजी, मां सरस्वती, मां शारदा व भगवान कार्तिकेय तथा हनुमान जी महराज एवं काल भैरव का भव्य श्रृंगार भी आकर्षण लिये हुए दिखा। 


पुरातन रामजानकी मंदिर मे भी श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। लालगंज के हरिहरमंदिरम्, प्राचीन शिव मंदिर तथा बड़े हनुमान जी मंदिर मे भी फूलों का आकर्षक सजावट श्रद्धालुओं का मन मोह लिये हुए देखा गया। वहीं दीपावली पर बाजारों में मिठाई तथा पटाखे की दुकानों व श्रीगणेश-लक्ष्मी प्रतिमाओं की खरीददारी में भी भारी भीड़ देर शाम तक देखी गयी। 


घरों मे भी तुलसी पूजन के साथ दीपावली पर भगवान श्रीराम तथा मां जानकी व लक्ष्मी-गणेश की वैदिक परम्पराओं मे आराधना के स्वर गूंजे। नन्हें मुन्हें बच्चों व युवाओं ने पटाखे फोडकर प्रकाश पर्व की खुशियंा मनायी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे