रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नन्हे मुन्ने बच्चों को जब दीपावली गिफ्ट मिला तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। उड़ान फाउंडेशन ने बच्चों के साथ मिलकर दिवाली का पर्व मनाया।
बच्चों को उपहार में मिठाई, दीपक, मोमबत्ती, कॉपी, किताब दिया गया। बच्चों को बताया गया की दिवाली मे पटाखे से हो रहें। दिवाली के पर्व पर पटाखे छोड़ना कोई परम्परा का हिस्सा हैं बल्कि पटाखे निर्माता कम्पनियों ने अपने लाभ के लिए इस पवित्र पर्व को चुना है।
धार्मिक विधि विधान से पर्व मनाए, घर में रौशनी की खूब सजावट करें। कई बार पटाखे छोड़ते समय बच्चों के हाथ जल जाने जैसी समस्याएं भी देखने को मिलती हैं। ऐसे में कम से कम प्रदूषण के साथ दिवाली के पावन पर्व को मनाने की दिशा में पहल करनी चाहिए।
बच्चों को उपहार देकर उन्हें दीपावली की बधाई दी गई। तथा उनकी शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया।
इस मौके पर नाजिया, जावेद वारसी, सीमा यासमीन, रश्मि सिंघानिया,इफ़ाहम अहमद, विपिन मिश्रा, डॉ.पुनीत सिंह, हर्षित सिंह सूर्यवंशी, शीतल, बलविंदर कौर उड़ान फाउंडेशन टीम का पूरा सहयोग है