कुलदीप तिवारी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जिले की मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया को भयहरण नाथ धाम की प्रबंध समिति द्वारा गुडिया सम्मान से अलंकृत किया गया।
यह सम्मान बीते नागपंचमी के अवसर पर भयहरणनाथ नाथ धाम में आयोजित घुघुरी लोक उत्सव मे प्रदान किया जाना था परंतु अपरिहार्य कारणों से वह शामिल नहीं हो सकी थी।
धाम के अध्यक्ष आचार्य राज कुमार शुक्ल तथा महासचिव व बकुलाही पुनरोद्धार अभियान के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर की अगुवाई में ईशा प्रिया को यह सम्मान उनके द्वारा निरंतर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को तत्परता के साथ क्रियान्वित करने हेतु धाम की प्रबंध समिति द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक जनकवि प्रकाश, राजनारायण मिश्र, अध्यक्ष राजकुमार शुक्ल, सचिव संगठन राजकिशोर मिश्र, उपसहसचिव हेमराज हेमू शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ