Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:रास्ते में गंदगी व कीचड़ पर भड़के ग्रामीण लगाया जाम



कुलदीप तिवारी

लालगंज प्रतापगढ़। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक के धारूपुर गांव में सार्वजनिक रास्ते पर गन्दगी व कीचड़ तथा गड्ढों को लेकर आजिज आए ग्रामीणों का रविवार को गुस्सा फूट पड़ा।


नाराज ग्रामीणों ने धारूपुर से बेलहा मार्ग पर घंटो जाम लगाए तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। 


जानकारी मिलने पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समस्या के समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाकर माहौल शांत कराया। धारूपुर बाजार तहसील लालगंज की प्रमुख बाजारों में से एक है। 


धारूपुर रामपुर हाईवे से बेलहा रोड़ पर गांव जाने वाला मार्ग प्रधान व सेक्रेटरी की लापरवाही से इन दिनों बद से बदतर हालात में हो गया है। रास्ते में कीचड़ तथा गन्दगी व गड्ढों के कारण आए दिन ग्रामीण चुटहिल हो रहे हैं। 


इसी मार्ग पर स्कूल तथा अस्पताल भी है। इस कारण से इस मार्ग पर गुजरने वालों की संख्या रोज ग्रामीणों के अलावा अन्य जरूरत मंदों की ज्यादा दिखा करती है। 


स्कूली छात्र-छात्रांए भी रास्ता खराब होने से आए दिन परेशान देखे जाया करते हैं। ग्रामीणों ने कई बार प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी व रामपुर संग्रामगढ़ के बीडीओ से भी मार्ग दुरूस्त कराए जाने की मांग उठाई। 


इसके बावजूद ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी के कान में समस्या को लेकर जूं नही रेंग सका। रविवार को नाराज ग्रामीणों ने मार्ग पर सीएचसी के समीप बबूल की झाड़ रख कर जाम लगा दिया। 


आवागमन ठहर जाने की जानकारी लालगंज पुलिस को मिली। इस पर आनन फानन में लालगंज सीओ प्रशिक्षणाधीन अमरनाथ गुप्ता तथा प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 


पुलिस अफसरों के समझाने के बावजूद ग्रामीण टस से मस होने को तैयार नही थे। तब प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सेठई को बुलवाया। 


प्रधान प्रतिनिधि को अफसरों ने दो दिन के अंदर रास्ता ठीक कराए जाने की मोहलत दी। प्रधान प्रतिनिधि ने भी इस पर हामी भरी। इसके बाद समझा बुझाकर पुलिस अफसरों ने तीन घंटे बाद जाम खुलवाया। 


प्रातः नौ बजे से लगा जाम आखिकर तीन बजे समाप्त हो सका। 

इस मौके पर सुनील सरोज, सर्जन सरोज, प्रदीप, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सोनू सिंह, बबलू, मुकुल विश्वकर्मा, आमिर, विवेक, प्रदीप, कल्लू, संजय आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे