Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सरकार की कमजोर इच्छा शक्ति के कारण बेलगाम है मंहगाई व बेरोजगारी :प्रमोद तिवारी



कुलदीप तिवारी

लालगंज प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का दुष्परिणाम देश की गरीब जनता को लगातार मंहगाई की मार में भुगतना पड़ रहा है। 


उन्होने कहा कि सरकार की कमजोर इच्छा शक्ति के कारण मध्यम तथा गरीब वर्ग मंहगाई व बेरोजगारी से त्रस्त हो उठा है। उन्होने मौद्रिक नीति समिति की ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मुद्रा मंहगाई की दर अभी भी 6.7 के चिंता जनक हालात को बयां कर रही है। 


वहीं उन्होने कहा कि तेल की कीमत लगातार दुनिया की बाजार में घटने के बावजूद डीजल व पेट्रोल के घरेलू दाम में यह सरकार जनता को राहत देने को तैयार नही है। 


रविवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कहा कि पूंजीपतियों का हित साधने में जुटी मोदी सरकार की सबसे बड़ी असफलता विदेशी मुद्रा भंडारण में भी गिरावट में देखी जा रही है। 


उन्होने कहा कि सरकार की अदूरदर्शिता तथा आर्थिक क्षेत्र में थोपी जा रही गलत नीतियों के कारण ही देश का राजपोषीय घाटा भी 32.6 प्रतिशत के चिंताजनक हालात में पहुंच गया है। 


राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि घरेलू बाजार और रसोईं दोनों मंहगाई के कारण टूट रहे हैं और रोजगार के अवसर भी लगातार कम होने से युवाओं को भविष्य की चिंता सता रही है। 


सांसद प्रमोद तिवारी ने कार्यक्रमों के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की भी स्मृति को नमन करते हुए देश के प्रति उनके योगदानों को बहुमूल्य ठहराया। 


राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने क्षेत्र के ननौती, मंगापुर, राजापुर, अठेहा, सांगीपुर, बाबा घुइसरनाथ धाम, इनहन भवानी, लालगजं बाजार खास, मोठिन, खंडवा, जनई, कौडियाडीह व हरनाहर में जगह-जगह लगे दुर्गा पांडालों पर पहुंचकर पूजन अर्चन किया। 


प्रमोद तिवारी रविवार को पांडालों में मां दुर्गा के समक्ष लोक कल्याण को लेकर आरती पूजन में भी शामिल हुए। 


इस मौके पर सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह, भगवती प्रसाद तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, लालगंज प्रमुख अमित सिंह, चेयर पर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सुधाकर पांडेय, माता प्रसाद पांडेय, आचार्य राजेश मिश्र, छोटे लाल सरोज, केडी मिश्रा, अंजनी कौशल, रमेश कौशल, जय कौशल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे