वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां भगवा चुंगी स्थित प्रधान कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशुतोष त्रिपाठी पूर्व प्रत्याशी सदर विधानसभा बसपा ने गांधी के चित्र एवं शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में दुनिया भर में विख्यात हैं।
सभी उन्हें अहिंसा आचरण और अपनी वचनबद्धता के लिए याद करते हैं ऐसे महान राष्ट्रपिता गांधी ने अपने जीवन में 16 खास आदर्शों को तवज्जो दी आज वर्तमान में पूरे भारत में 53 मुख्य मार्ग है।
वहीं विदेशों में 48 सडके गांधी के नाम से है। उन्होंने हमेशा सादा जीवन व्यतीत किया है और हमेशा लाइमलाइट में आने से बचते थे ।
कार्यक्रम में श्रीमती नित्या त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी एवं शास्त्री के आदर्शों पर चलने वाला ही सच्चा देशभक्त हो सकता है शास्त्री 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1964 को अपनी मृत्यु तक लगभग 18 महीने भारत के प्रधानमंत्री रहे इस प्रमुख पद पर उनका कार्यकाल आदित्य रहा वह महात्मा गांधी से काफी प्रभावित थे शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया जो कि आज भी अमर है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदर एवं अधिवक्ता सुशील कुमार सागर ने किया तथा आए हुए अतिथियों का स्वागत तथा माल्यार्पण कार्यक्रम का संचालन आशुतोष त्रिपाठी के प्रतिनिधि ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवेंद्र सिंह, सुशील कुमार श्रीवास्तव, अरशद अहमद, राजकुमार जैसवार, बजरंगी मोदनवाल, बाबा लाल दास, प्रेम प्रकाश, फिरोज अहमद, गोलू मिश्रा, यशवंत कुमार गौतम, अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ