Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दुबौलिया विकासखंड के रामनगर में पानी में चल रहा मिट्टी पटाई कार्य,पानी में फर्जी मनरेगा कार्य दिखाकर ग्राम प्रधान , रोजगार सेवक , सचिव सरकारी धन लूटने मे मस्त



सुनील उपाध्याय 

दुबौलिया बस्ती: बस्ती जिले के विकासखण्ड दुबौलिया के अर्न्तगत ग्राम पंचायत राम नगर में जल में मनरेगा कार्य चल रहा है अर्थात जहां एक महीने से पानी भरा है वहां दो साइडों पर मिट्टी पटाई कार्य चल रहा है   । 


पहला कार्य सुशीला देवी के घर से राम अवतार के खेत तक चकरोड पटाई कार्य एवं दूसरा कार्य सिद्धू के खेत से सुकरू के खेत तक चकरोड पटाई कार्य । 


दो साइडो को मिलाकर 38 मनरेगा मजदूरों की आनलाइन उपस्थिति लगायी जा रही है मीडिया टीम ने राम नगर ग्राम पंचायत का धरातलीय सर्वेक्षण किया जहां प्रधान व सचिव द्वारा आनलाइन कार्य दिखाया जा रहा है तो ग्रामीणों से पता चला कि ग्राम पंचायत में छः महीने से कोई कार्य नही हुआ है ।


मात्र कागजों में फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है ग्राम पंचायत में चारों तरफ पानी भरा है।  


इस  संम्बध में सचिव विनय कुमार शुक्ला से जानकारी प्राप्त की गयी तो सचिव ने बताया कि हमे नही पता है कि ग्राम पंचायत राम नगर में क्या कार्य चल रहा है ? हम प्रधान से पूछ नही सकते हैं कौन सा कार्य ग्राम पंचायत में चल रहा है । 


रोजगार सेवक सोनू जायसवाल से फोन के माध्यम से बातचीत किया गया तो रोजगार सेवक ने बताया कि दो साइडों पर कार्य चल रहा है दो साइडों को मिलाकर 35 मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं । लेकिन हम साइड नही दिखा सकते हैं । 


ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन पाण्डेय ने कहा कि अभी हम आनलाइन कार्य करा रहे हैं लेकिन पानी में चल रहे मनरेगा  कार्य का भुगतान प्राप्त नहीं किया है । राम नगर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ज्योति पाण्डेय है । 


प्रधान के ससुर वी.के. पाण्डेय वर्तमान समय में दुबौलिया विकासखण्ड में लगभग 20 वर्षो से तकनीकी सहायक (जे ई ) पर कार्यरत हैं । इसलिए ग्राम पंचायत में धड़ल्ले से भ्रष्टाचार की घटना को अंजाम दिया जा है । और विकास खण्ड  से मिलीभगत करते मनचाहा सरकारी धन डकार रहे हैं । 


 खण्ड विकास अधिकारी दुबौलिया ने कहा कि मामला गंभीर है सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है मामले को निष्पक्ष रूप से जाँच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे