Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन



रवि दुबे 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन कुंडा प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित गांधी जयंती समारोह बहुत ही भव्य और सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एम.एल.सी.प्रतापगढ़ कुंवर अक्षय प्रताप सिंह ने मां ज्वाला देवी जलाशय (सगरा) परिषद मानिकपुर का शिलान्यास किया गया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गांधी के करिश्माई व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोडसे बनना आसान है और गांधी बनने में सदियों लग जाते हैं। 


गांधी द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग का हम सभी को अनुसरण करना चाहिए। जिला अध्यक्ष गुड्डू गुप्ता ने कहा कि हम सभी को गांधी जी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए और सामाजिक भेदभाव, जाति प्रथा एवं कुप्रथाओं से दूर रहते हुए कम संसाधनों में सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करना चाहिए। 


प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मुकेश गुप्ता ने ने कहा कि "मरा गांधी का शरीर है गांधीवाद नहीं" सर्वोदय पर चर्चा करते हुए कहा कि सर्वोदय का अर्थ है सभी का उदय। जब तक हम एक है तब तक मजबूत हैं। 


अतः समाज की पिछली पंक्तियों में खड़े व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। तहसील अध्यक्ष सुमित साहू ने कहा कि एक बनो नेक बनो। सभी का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने समाज को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया और कहा जब तक हम संगठित नहीं होंगे तब तक हमारा विकास संभव नहीं है। 


कार्यक्रम का संचालन आचार्य संगम लाल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेठूलाल साहू, महारानीदीन साहू, लेखपाल प्रतीक गुप्ता, उपाध्यक्ष लल्ला साहू, दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. सुजीत साहू, बृज लाल साहू, आईटी सेल प्रभारी दिलीप साहू, महामंत्री मंजीत साहू, दुर्गेश साहू, आशीष साहू, रवि केसरवानी, कुलदीप विश्वकर्मा (पत्रकार), डॉक्टर संदीप साहू, अपर महामंत्री शिक्षक साथी विनीत गुप्ता, राजेश साहू परियावां, मेवा लाल साहू, अमृतलाल साहू अर्जुन साहू, प्रमोद साहू, डॉक्टर नन्हे लाल साहू,डॉ. विनोद गुप्ता,दीपक साहू, शैलेश साहू, डॉ अनूप कुमार गुप्ता, लेखपाल राकेश साहू, सुधारी साहू आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे