Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ईसानगर क्षेत्र में हुए तीन सड़क हादसों में चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर,जिला मुख्यालय रेफर



कमलेश 

खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र में अलग अलग हुए सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया है। वहीँ अन्य का नजदीकी डाक्टरों के यहाँ इलाज जारी है।


ईसानगर थाना क्षेत्र में पड़ोसी जनपद सीतापुर की तहसील लहरपुर के गांव कोडरी निवासी रामकुमार बाइक से अपने घर से भैया दूज का सामान खरीदने क़स्बा खमरिया आ रहे थे तभी मोहमदापुर गांव के पास एक ठेलिया से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए।


जिनको राहगीरों ने खमरिया के एक निजी क्लिनिक पर भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर कर दिया वही दूसरी घटना खमरिया परसिया रोड के अल्लीपुर गांव के पास घटित हुई जहां क़स्बा खमरिया से बाइक पर सवार होकर अपने घर लालपुर ठकुरन पुरवा जा रहे धुर्व कुमार सिंह सामने से आ रहे बाइक सवार संतोष वर्मा की आमने सामने टक्कर हो गई,


 जिसमें ध्रुव कुमार का हांथ व सीने की हड्डी टूट गई, वही संतोष कुमार भी चोटिल हो गया। जिनको देख राहगीरों ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां धुर्व सिंह की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उनको जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।


 तीसरी घटना मुकेश कुमार निवासी कोनिया कोतवाली धौरहरा के साथ घटित हुई जो बुधवार को थाना ईसानगर क्षेत्र के हसनपुर कटौली में अपने नानी के यहां आया था। गुरुवार को दोपहर बाइक से अपने घर जा रहा था कि पुलिस पिकेट कटौली के पास खड़े ट्रैक्टर से जा टकराया। 


ट्रैक्टर से टकराने से मुकेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसको देख आरक्षी शिवचंद व गार्ड दुर्गा पाठक ने एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे