लालगंज:एसडीएम की कार्यशैली से खफा वकीलों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर तबादले की उठाई मांग | CRIME JUNCTION लालगंज:एसडीएम की कार्यशैली से खफा वकीलों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर तबादले की उठाई मांग
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:एसडीएम की कार्यशैली से खफा वकीलों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर तबादले की उठाई मांग



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। एसडीएम की कार्यशैली से खफा लालगंज के वकीलो ने गुरूवार को आम सभा के जरिए उनके तबादले को लेकर संघर्ष की हुंकार भरी है। 


तहसील सभागार में अधिवक्ताओं की आम सभा में आरोप लगाया गया है कि मौजूदा एसडीएम की हठवादिता से तहसील मे न्याय मांगने आने वाले पीडितो की सुनवाई नही हो रही है। 


वकीलो का यह भी आरोप है कि एसडीएम के व्यवहार को लेकर वकीलों को भी आये दिन पीड़ा झेलनी पड़ रही है। डीएम को संबोधित सामूहिक ज्ञापन मे अधिवक्ताओं ने एसडीएम सौम्य मिश्र के तबादले की मांग उठाई है। 


आम सभा की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने स्पष्ट कहा कि एसडीएम का तबादला न होने पर अधिवक्ता आंदोलन के लिए अब पूरी तरह तैयार है। संघ की ओर से डीएम से मिलने के बाद आंदोलन की रूपरेखा अमल मे लाये जाने का भी ऐलान किया गया है। 


आम सभा मे मौजूद वकीलो ने ज्ञापन पर सामूहिक हस्ताक्षर करते हुए एसडीएम की कार्यप्रणाली की कडी निंदा की है। बैठक का संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया।


 सभा को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, राममोहन सिंह, टीपी यादव, अजय शुक्ल गुडडू, राजेन्द्र मिश्र, शिवाकांत उपाध्याय, रामलगन यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी, उपाध्यक्ष बीके तिवारी, महामंत्री शेष तिवारी, संदीप सिंह, दिनेश मिश्र, हरकेश पटेल, बेनीलाल शुक्ल, दिनेश सिंह, संतोष पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, भास्कर शुक्ल, धीरेन्द्र मिश्र, विपिन शुक्ल ने कहा कि एसडीएम की कार्यप्रणाली अनुचित होने के कारण तहसील मे न्यायिक एवं प्रशासनिक कामकाज मे रोज गतिरोध उत्पन्न हो रहा है। 


इस मौके पर सुशील शुक्ल, घनश्याम मिश्र, इरफान, सिंटू मिश्र, शिवप्रसाद यादव, अमरनाथ यादव, कुलदीप तिवारी, सुमित तिवारी आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे