Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

मनकापुर झिलाही मार्ग पर स्कूटी से गिरकर महिला सहित दो घायल



राजू शुक्ला 

मनकापुर गोण्डा:रविवार दोपहर बाद स्कूटी से गिरकर महिला व पुरुष घायल हो गए। स्थानीय लोगो के सहयोग से दोनो घायलों को जरिए एंबुलेंस मनकापुर सीएचसी भेजा गया।


मिली जानकारी के अनुसार छपिया थाना क्षेत्र के इटैलाबुजुर्ग के लखनूपुर गांव निवासी बिहारी पुत्र राजाराम रिश्ते अपने 50 वर्षीय सरहज़ पत्नी जीवन लाल निवासी लोनियनपुरवा थाना कोतवाली देहात गोण्डा के साथ अपने घर इटैलाबुजुर्ग से गोण्डा निवासी राजेश पुत्र अलखराज के एक्टिवा स्कूटी से सवार होकर गोण्डा जा रहे थे कि मनकापुर झिलाही के मध्य भट्ठा के पास स्कूटी पंचर होकर अनियंत्रित हो गई।


जिससे स्कूटी सवार महिला चलती स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर सिर में गंभीर चोट आ जाने से बेहोश हो गई। वही स्कूटी सवार बिहारी भी घायल हो गया। स्कूटी चला रहा राजेश बाल बाल बच गया।


स्थानीय लोगो ने एंबुलेंस के जरिए दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया।


वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर डीके भास्कर ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है । स्थित सामान्य है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे