Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धौरहरा:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों ने पारंपरिक रूप से शस्त्रों की पूजा कर मनाया विजय दिवस पर्व



संजीव शुक्ला

धौरहरा खीरी: राम नवमी मंदिर धौरहरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयदशमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में पारंपरिक शस्त्रों का पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में विवेक शुक्ला खंड कार्यवाह ने कहा कि आज का दिन हिंदू समाज के लिए महत्वपूर्ण है।

देश के अंदर घोर अंधकार था, समाज बिखरा हुआ था, हिंदू समाज बहुत ही निराशा में जी रहा था ‌। 


डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की। संगना के 6 उत्सव है, विजयदशमी उत्सव उनमें से एक है। भगवान श्री राम समरसता के प्रतीक ने आज के ही दिन समाज को संगठित किया और अत्याचारी रावण का अंत किया। 


हिंदू समाज गर्व से खड़ा रहे इसलिए इस उत्सव को मनाया जाता है। शक्ति की आराधना करके हमें समाज को मजबूत बनाना है। शक्तिशाली का समाज में सम्मान होता है। 


कार्यक्रम में खंड संघचालक रमेश रस्तोगी, योगेंद्र, सुरेंद्र, गोपाल शंकर अवस्थी, डॉ मुकेश, पीयूष, विकास ठाकुर, अनूप अवस्थी, योगेंद्र( खंड प्रचारक), अजीत, अरुण,संजू शुक्ला शोभितसूर्य, सुदीप निगम, प्रभात , मुख्य शिक्षक के रूप में अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे