Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:वकील परिषद के चुनाव में अध्यक्ष निराला एवं महामंत्री सुरेश मिश्र हुए निर्वाचित



वेदव्यास त्रिपाठी

खबर प्रतापगढ़ से है जहां कलेक्ट्रेट स्थित वकील परिषद बार एसोसिएशन के चुनाव में मुख्य चुनाव अधिकारी देवेंद्र ओझा व सहायक चुनाव अधिकारी विजय कुमार गुप्ता एवं अजय कुमार पांडे की देखरेख में शांतिपूर्ण सकुशल चुनाव संपन्न कराया गया।


 जिसमें मतदान के उपरांत मतों की गणना हुई जिसके बाद आए हुए परिणाम में अध्यक्ष पद पर सूर्यकांत मिश्र निराला को 50 मत आनंद पांडे को 49 मत चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को 38 मत तथा संजय उपाध्याय को 3 मत प्राप्त हुआ ।


इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर सतीश दुबे को 67 मत रामेंद्र बहादुर सिंह को 72 मत प्राप्त हुआ महामंत्री पद पर सुरेश चंद्र मिश्र को 116 मत हरीश चंद्र द्विवेदी को 23 मत मिले इस तरह कड़े संघर्ष के बाद अध्यक्ष पद पर सूर्यकांत मिश्र निराला एक मत से विजई घोषित किए गए ।


उपाध्यक्ष पद पर रामेंद्र बहादुर सिंह 5 मत से विजय घोषित किए गए एवं महामंत्री पद पर सुरेश चंद्र मिश्र 93 मत पाकर विजई घोषित हुए जबकि संयुक्त मंत्री पद पर कृष्ण कुमार तिवारी, आशीष पांडे कोषाध्यक्ष पद पर महेंद्र शुक्ला, सत्येंद्र मिश्र मृदुल, गिरीश नारायण, ओमप्रकाश तिवारी, विपिन चंद्र मिश्र, राम अवध मौर्य, सूर्यमणी पूर्व में ही निर्विरोध घोषित किए जा चुके हैं। 


अधिवक्ताओं ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री ने संयुक्त रूप से सभी अधिवक्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम लोगों को जो दायित्व मिला है ।


उसका पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए अधिवक्ताओं के हितों में आपकी आवाज को बुलंद करने में कभी पीछे नहीं रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे