Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव का निधन, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से दी जानकारी | CRIME JUNCTION Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव का निधन, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से दी जानकारी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव का निधन, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से दी जानकारी



Mulayam Singh Yadav: धरतीपुत्र के नाम से विख्यात समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। वे 82 वर्ष के थे और उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। 




मुलायम सिंह यादव काफी दिनों से बीमार चल रहे थे उन्हें मेदांता के आईसीयू में एडमिट किया गया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद अपने पिता के निधन की सूचना टि्वटर हैंडल के माध्यम से दी। अखिलेश यादव ने सपा के ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा कि मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे।




राष्ट्रपति ने जताया दुख


मुलायम सिंह यादव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं। ‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे। उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे। उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं।”




पीएम मोदी ने जताया दुःख 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे।


उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे।


रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया। उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे।”


पीएम मोदी ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा, “जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई। घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था। उनका निधन मुझे पीड़ा देता है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”




सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख 


वहीं मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया।


योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है। उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।”




सीएम योगी ने आगे लिखा, “श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। शोक की इस घड़ी में उनके पुत्र श्री अखिलेश यादव जी से दूरभाष पर वार्ता कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com