वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ में जिन व्यक्तियों के आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है ऐसे 03 व्यक्तियों को जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।
उन्होने थाना कोतवाली नगर ग्राम भुलियापुर के जावेद उर्फ जब्बा पुत्र गुलहसन, थाना रानीगंज ग्राम आमापुर बेर्रा के अवधेश उर्फ पप्पू पुत्र सीताराम व रामदयाल पुत्र राजाराम को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।
इसके अलावा जनपद प्रतापगढ़ के शस्त्र लाइसेंसी जो आपराधिक क्रिया-कलाप में लिप्त होने एवं शस्त्र अनुज्ञा-पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने के दोषी पाये गये 02 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस को जिला मजिस्ट्रेट ने निरस्त कर दिया है।
उन्होने थाना रानीगंज ग्राम विष्णुपुर कला के बदरूद्दीन सुत जुमई शेख के शस्त्र एसबीबीएल व थाना बाघराय ग्राम ऐमापुर जाटू डडवा के अशोक बहादुर सिंह सुत शिव बहादुर सिंह के शस्त्र एनपी बोर रिवाल्वर को निरस्त कर दिया है।